मुंबई : (Mumbai) ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी (Hrithik Roshan, Jr NTR and Kiara Advani) की दमदार अदाकारी वाली फिल्म ‘वॉर 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बावजूद इसके, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अब ‘वॉर 2’ के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज़ के चौथे दिन यानी पहले रविवार को लगभग 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 57.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, मात्र 4 दिनों में ‘वॉर 2’ (‘War 2’) का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 173.60 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी (‘War 2’ is directed by Ayan Mukherjee) ने किया है, जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है, वहीं ऋतिक और कियारा आडवाणी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी खास आकर्षण बनी हुई है गौरतलब है कि ‘वॉर 2’ साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसने दुनियाभर में लगभग 471 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था।