मुंबई : बोरीवाली (पश्चिम) में शनिवार को एक तीन मंजिला खाली इमारत का कुछ हिस्सा अचानक ढह गया। वहां से गुजर रहे दो ऑटो रिक्शा पर मलबा गिरने से दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरीवाली (पश्चिम) स्थित नैन्सी कॉलोनी की महिंद्रा बिल्डिंग खाली पड़ी थी। उसे गिराने का काम चल रहा था। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया और उसका मलबा सड़क से गुजर रहे दो ऑटो रिक्शा पर गिर गया। दोनों ऑटो रिक्शा के चालक घायल हो गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले निजी वाहन से श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस घटना में घायल रवि कुमार राणा और सुमन शुक्ला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।