spot_img

MUMBAI : महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान जारी

मुंबई: (MUMBAI) महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। इसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना (शिंदे गुट) और महा विकास आघाडी के बीच है।उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। मतगणना दो फरवरी को होगी।महा विकास आघाडी (एमवीए) ने नासिक स्नातक सीट पर शुभांगी पाटिल (निर्दलीय), कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बलराम पाटिल (निर्दलीय), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विक्रम काले (राकांपा), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुधाकर अदबले (निर्दलीय) तथा अमरावती स्नातक क्षेत्र में धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) को समर्थन देने की घोषणा की है।भाजपा ने अमरावती स्नातक सीट से रणजीत पाटिल और नागपुर, कोंकण तथा औरंगाबाद शिक्षक क्षेत्र से क्रमश: नागराव गनार, ज्ञानेश्वर म्हात्रे और किरण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।

नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरने के बाद तांबे को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था।कांग्रेस ने उनके पिता तथा विधान परिषद सदस्य सुधीर तांबे को भी निलंबित कर दिया था जिन्होंने नासिक स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार होने के बावजूद नामांकन पत्र नहीं भरा था।

Dhaka : दुकान में देवी-देवता की तस्वीर रखने पर आपत्ति, हिंदू मिठाई व्यवसायी की पीट पीटकर हत्या

ढाका : (Dhaka) बांग्लादेश के गाजीपुर जिले (Gazipur district in Bangladesh) के कालीगंज क्षेत्र में सांप्रदायिक उन्माद की एक और भयावह घटना सामने आई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles