Mumbai : यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विजय सेतुपति की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

0
29

मुंबई : (Mumbai) साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति (South film’s famous actor Vijay Sethupathi) इन दिनों एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया गया था, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मच गई। अब पहली बार विजय सेतुपति ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह के आरोपों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्हें अपनी सच्चाई पर पूरा भरोसा है।

एक इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) में शिकायत दर्ज कराई है। विजय ने कहा, “जो लोग मुझे सच में जानते हैं, उनके लिए यह आरोप पूरी तरह बेतुके हैं। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मैं कौन हूं और मेरी सच्चाई क्या है। ऐसे भद्दे आरोप मुझे नहीं हिला सकते, लेकिन हां, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों को इससे तकलीफ पहुंची है। मैं उन्हें बस यही कहता हूं कि घबराने की जरूरत नहीं है, सब ठीक हो जाएगा।”

विजय सेतुपति ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “ये महिला सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहती है। उसे कुछ पल की शोहरत चाहिए, तो उसे मिल जाने दो। हमने इस मामले को लेकर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पिछले सात सालों से मैं ऐसी कई अफवाहों और कानाफूसियों का सामना करता आ रहा हूं। न तब इनका मुझ पर कोई असर हुआ था, न होगा और न आगे होगा।” गौरतलब है कि विजय पर यौन शोषण का आरोप राम्या मोहन नाम (named Ramya Mohan) की एक महिला ने एक्स पर लगाया था।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महिला राम्या मोहन ने विजय सेतुपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने दावा किया था कि अभिनेता ने एक युवती का यौन शोषण किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ‘संत जैसी छवि’ के पीछे असलियत को छिपा रखा है। पोस्ट में यह भी कहा गया था कि विजय ने कथित तौर पर एक लड़की को ‘कारवां फेवर’ के बदले दो लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए पचास हजार रुपये देने की पेशकश की थी। राम्या ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स और शोषण जैसी चीजें आम हैं। हालांकि, यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी