spot_img

Mumbai : ‘जेलर 2’ में दिखेगा विजय सेतुपति का सरप्राइज कैमियो

मुंबई : (Mumbai) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (South Indian superstar Rajinikanth) का नाम ही उनकी फिल्मों के लिए काफी होता है। लंबे समय से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ के सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन (directed by Nelson Dilipkumar) में बन रही ‘जेलर 2’ की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है, जिसमें रजनीकांत पूरी तरह जुटे हुए हैं। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में डबल धमाका होने वाला है, क्योंकि इसमें साउथ के एक और बड़े सुपरस्टार की एंट्री होने जा रही है।

विजय सेतुपति की ‘जेलर 2’ में एंट्री कंफर्म

रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने खुद ‘जेलर 2’ में कैमियो करने की पुष्टि कर दी है। अभिनेता ने कहा, “मैंने ‘जेलर 2’ में एक कैमियो किया है, क्योंकि मैं रजनीकांत सर का बहुत बड़ा फैन हूं। उनके साथ काम करके हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। अब मैं वही विलेन या कैमियो रोल कर रहा हूं जो मुझे दिल से पसंद आते हैं।” विजय की इस पुष्टि के बाद फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

अगस्त 2026 में होगी ‘जेलर 2’ की रिलीज

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के बयान से साफ है कि फिल्म में उनका कैमियो बेहद खास होने वाला है, हालांकि उन्होंने अपने किरदार को लेकर फिलहाल कोई हिंट नहीं दिया है। ‘जेलर 2’ का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है और फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर (composed by Anirudh Ravichander) दे रहे हैं। मेकर्स इसे अगस्त 2026 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि साल 2023 में रिलीज हुई ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था।

Mumbai : जलगांव में मतदान के दौरान फायरिंग होने से हड़कंप

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के जलगांव जिले ​​(Jalgaon district, Maharashtra) के पिंपराला इलाके में स्थित आनंद नगर में गुरुवार को मतदान के दौरान अचानक...

Explore our articles