spot_img
HomeentertainmentMumbai : मध्यप्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की...

Mumbai : मध्यप्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’

मुंबई : (Mumbai) विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ को मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने खुद इसकी घोषणा की। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ (film ‘Chhava’) को राज्य में टैक्स फ्री किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने ‘देव, देश और धर्म’ की रक्षा के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ संघर्ष किया था। उन्होंने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री होगी।”

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन (Directed by Laxman Utekar) में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए हैं। ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब इसे टैक्स फ्री किए जाने से और भी ज्यादा दर्शकों के सिनेमाघरों में उमड़ने की उम्मीद है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर