Mumbai : वरुण धवन-मनीष पॉल की मस्तीभरी दोस्ती का नया नमूना ‘पनवाड़ी’ रील में

0
19

मुंबई : (Mumbai) वरुण धवन और मनीष पॉल की जबरदस्त केमिस्ट्री एक बार फिर फैंस का दिल जीत (Varun Dhawan and Manish Paul’s tremendous chemistry is once again winning the hearts of the fans) रही है। शशांक खेतान की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Shashank Khaitan’s upcoming film ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’)के होली सॉन्ग ‘पनवाड़ी’ पर दोनों का एक मस्तीभरा डांस रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मनीष ने रील शेयर करते हुए लिखा, “And this is how mad we are… @varundvn #ssktk releasing 2nd October #panwadi”। वीडियो में दोनों की एनर्जी, मस्ती और दोस्ती की गहराई साफ झलकती है।

‘जुग जुग जीयो’ के बाद यह जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रही है (After ‘Jug Jug Jiyo’, this pair is sharing the screen for the second time and will soon be seen together) और जल्द ही ‘है जवानी तो इश्क़ होना है’ में भी साथ नजर आएगी। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित (Produced by Karan Johar’s Dharma Productions) यह फिल्म और रील दर्शकों को खूब भा रही है।