मुंबई:(Mumbai) नासिक सेट्रल जेल (Anti Corruption Bureau team) के दो चिकित्सा अधिकारियों को एंटी करप्सन ब्यूरो की टीम ने एक कैदी को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के बदले में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित अधिकारियों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार एक कैदी के परिवार वालों ने मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए डॉ. आबिद अबू अत्तार (40)और डॉ. प्रशांत एकनाथ खैरनार (42) से संपर्क किया था। दोनों ने कैदी के परिजनों से 40 हजार रुपये की मांग की लेकिन बाद में मामला 30 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद कैदी के परिजनों ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी अधीक्षक शर्मिष्ठा वालावलकर के मार्गदर्शन में एसीबी टीम ने दोनों को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की छानबीन जारी है।