Mumbai : उल्हासनगर में सेंचुरी कंपनी के टैंकर विस्फोट में दो लोगों की मौत, छह कर्मचारी घायल

0
433

मुंबई : ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में स्थित सेंचुरी रेयोन कंपनी में नाइट्रोजन गैस टैंकर विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह कर्मचारी घायल हुए हैं। इस घटना में दो लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह जानकारी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने मृतक श्रमिकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का निर्णय लिया है।

मेहुल लालका ने बताया कि शनिवार सुबह 11.15 बजे उल्हासनगर कैंप नंबर-1, शहद गांव में स्थित सेंचुरी रेयोन कंपनी के प्लांट में नाइट्रोजन गैस टैंकर का निरीक्षण करते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट में श्रमिक शैलेश यादव और राजेश श्रीवास्तव की मौत हो गई और टैंकर चालक पवन यादव और कंपनी के कर्मचारी अनंत डोंगोरे लापता हैं। छह कर्मचारी घायल हैं। कंपनी प्रबंधक घायल कर्मचारियों के इलाज का सारा खर्च उठाएंगे।

सेंचुरी रेयान कंपनी जोरदार विस्फोट होने से पास के इलाकों में दहशत फैल गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।