spot_img
HomelatestMUMBAI : गुजरात के जूनागढ़ से दो एशियाई शेर एसजीएनपी लाए गए

MUMBAI : गुजरात के जूनागढ़ से दो एशियाई शेर एसजीएनपी लाए गए

मुंबई : मुंबई स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में दो बाघों के बदले तीन वर्षीय दो एशियाई शेरों को गुजरात से लाया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में अधिकारी के हवाले से बताया गया कि गुजरात के जूनागढ़ जिले के सक्करबाग प्राणी संग्रहालय से एशियाई शेर शुक्रवार को एसजीएनपी लाए गए। शेरों को फिलहाल डी-11 और डी-22 के रूप में चिह्नित किया गया है और अभी तक उनका नामकरण नहीं किया गया है।अधिकारियों के अनुसार, शेरों को कुछ देर निगरानी में रखा जाएगा और फिर उन्हें आंगतुकों के लिए शेरों की सफारी वाले बाड़ों में ले जाया जाएगा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि अक्टूबर में वृद्धावस्था के कारण 17 वर्षीय एक शेर की मौत के बाद राष्ट्रीय उद्यान में केवल 11 वर्षीय शेर रह गया था और वह भी बीमार है। उसे आगंतुकों से दूर रखा गया है।राष्ट्रीय उद्यान ने सक्करबाग प्राणी संग्रहालय से एशियाई शेरों को लाने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। छह साल के बाघ बजरंग और तीन साल की बाघिन दुर्गा के बदले दो शेरों को लाने की 31 अक्टूबर को मंजूरी मिली थी।एसजीएनपी 107 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें आरे कॉलोनी भी शामिल है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर