मुंबई: (Mumbai) ठाणे जिले के भिवंडी शहर में स्थित अमीना कंपाउंड में छापा मारकर पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपितों की पहचान जावेद असफंदियार खान (44) और मोहम्मद सलामत मोशा शेख (33) के रूप में की गई है। इस मामले की गहन छानबीन भिवंडी की भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश घुगे को सूचना मिली कि रात करीब नौ बजे शहर के अमीना कंपाउंड इलाके में स्थित सुप्रीम होटल के समीप दो युवक देसी पिस्तौल व कारतूस लेकर आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर निगरानी कर रही थी। जैसे ही ये लोग वहां पर पहुंचे, पहले से ही तैनात पुलिस ने दोनों को रोका और उनकी तलाशी ली। इन दोनों के पास एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।