मुंबई:(Mumbai) ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में मिलावटी मसाला बेचने के दो आरोपितों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक लाख रुपये का मिलावटी मसाला जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी में सूरत से मिलावटी मसाला लाए जाने की गोपनीय सूचना पुलिस टीम को मिली थी। इसी के आधार पर भिवंडी के जब्बार कंपाउंड में जाल बिछाया था। मौके पर जैसे ही मिलावटी मसाले से भरा टेंपो आया, पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली। टेंपों में करीब एक लाख रुपये का मिलावटी मसाला मिला, जिसे टेंपो सहित जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मसाला तस्कर महेश यादव और मोहम्मद अफजल प्रधान को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की छानबीन जारी है।