Mumbai : मंत्रालय में लिपिक की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, छह फरार

0
25

मुंबई : (Mumbai) मुंबई स्थित मंत्रालय में लिपि की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को छह अन्य फरार आरोपितों की गहन तलाश है।

इस मामले की छानबीन कर रहे नागपुर जिले की हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन (Hudkeshwar Police Station of Nagpur district) के जांच अधिकारी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपितों ने नागपुर के राहुल तायड़े को मंत्रालय में जूनियर क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। तायड़े जब 2019 में नौकरी की तलाश में थे, तभी लॉरेंस हेनरी (Lawrence Henry) अपने दोस्त के साथ उनके घर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्रालय में नौकरी मिल जाएगी। तायडे की जेजे अस्पताल (JJ Hospital) में एक मेडिकल जांच कराई गई और मंत्रालय में उनका साक्षात्कार भी लिया गया। तायडे का साक्षात्कार मंत्रालय में शिल्पा उदापुरे (Shilpa Udapure) जैसे नाम के बोर्ड वाले कमरे में हुआ था। इसके बाद तायडे से नियक्ति पत्र देने के नाम पर 9 लाख 55 हजार रुपये लिए गए, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला।

इसी वजह से तायडे ने नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन (Hudkeshwar Police Station in Nagpur) में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की जांच के बाद मंगलवार रात को लॉरेंस हेनरी और उसके एक साथ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में छह आरोपितों शिल्पा उदापुरे, वसंतकुमार उदापुरे, विजय पाटनकर, नितिन साठे, सचिन डोलास और बाबर की तलाश कर रही है।