spot_img
HomeentertainmentMumbai : फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर रिलीज

Mumbai : फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई : (Mumbai) आदर्श गौरव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ (film ‘Superboys of Malegaon’) को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है। फिल्म में आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह, और अनुज सिंह दुहान जैसे अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है।

ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि कैसे यह युवा अपनी कड़ी मेहनत और प्यार से सिनेमा की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं। फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां कुछ दोस्त मिलकर अपनी फिल्म बनाने का सपना देखते हैं, जबकि वे अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जुनून को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं।

यह फिल्म दोस्ती, संघर्ष, और सपनों की सच्चाई को शानदार तरीके से पेश करती है। आदर्श गौरव की परफॉर्मेंस और फिल्म का दिल छू लेने वाला कंटेंट इसे और भी खास बना रहे हैं। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा और भारतीय दर्शकों के लिए यह 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर