spot_img
HomeentertainmentMumbai : फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर हुआ आउट

Mumbai : फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ का ट्रेलर हुआ आउट

Mumbai : ‘बिन्नी एंड फ़ैमिली’ का ट्रेलर कास्ट, क्रू और स्पेशल गेस्ट वरुण धवन की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। एकता आर कपूर और वरुण ने अंजिनी धवन को दर्शकों से इंट्रोड्यूस कराया और उनकी डेब्यू फिल्म के ट्रेलर को सराहा। इसे इस साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर फिल्म माना जा रहा है। ट्रेलर में कहानी की एक झलक दिखाई दी, जो एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ प्रभावशाली भी है।

मेकर्स ने पहले शेयर किया था कि ‘बिन्नी एंड फैमिली’ एक कमिंग ऑफ ऐज फिल्म है, जो आज देखे जाने वाले जनरेशन गैप की पड़ताल करती है। मेकर्स ने कहा कि उनका लक्ष्य फिल्म के जरिये हर पीढ़ी को एक-दूसरे के करीब लाना है। ट्रेलर के साथ एक नए पोस्टर का भी अनावरण किया गया, जो फिल्म के बारे में और जानकारी देता है। यह फिल्म परिवार के हर सदस्य के अनोखे नजरिये को उजागर करते हुए ‘हर पीढ़ी कुछ कहती है’ का प्रभावशाली मैसेज देती है। मेकर्स का वादा है कि दर्शक जनरेशन डायनामिक्स पर गहरी समझ के साथ थिएटर छोड़ेंगे।

जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों के बीच यह देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि कहानी में क्या है। संजय त्रिपाठी द्वारा लिखित और निर्देशित, महावीर जैन फिल्म्स और वेवबैंड प्रोडक्शन्स के झुनझुनवाला द्वारा निर्मित ‘बिन्नी एंड फैमिली’ दिलों को छूने और दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए तैयार है। यह 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर