spot_img

Mumbai : ‘सारे जहां से अच्छा’ का ट्रेलर रिलीज, देशभक्ति के रंग में रंगे प्रतीक गांधी

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी (Bollywood actor Pratik Gandhi) पिछली बार फिल्म ‘फुले’ में पत्रलेखा के साथ नजर आए थे। जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई, वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब प्रतीक जल्द ही वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन गौरव शुक्ला ने किया है। इस सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। इस तरह से अब इंतजार खत्म हुआ, ‘सारे जहां से अच्छा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है।

‘सारे जहां से अच्छा’ (‘Saare Jahan Se Achcha’) का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। यह वेब सीरीज 1970 के दशक की राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल भरे दौर पर आधारित है। कहानी में जासूसी, बलिदान और देशभक्ति के भाव गहराई से पिरोए गए हैं।

फिल्म में प्रतीक गांधी एक खुफिया एजेंट विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने फर्ज और देश के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार है। सीरीज में प्रतीक के साथ-साथ सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles