मुंबई : (Mumbai) भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Queen Rani Chatterjee) अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। इमोशनल सीन हो, कॉमेडी, एक्शन या रोमांस—वो हर अंदाज में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। अब रानी चटर्जी एक बार फिर नए किरदार के साथ पर्दे पर आ रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म चुगलखोर बहुरिया (The trailer of her upcoming film Chugalkhor Bahuriya)का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्रेलर में दिखा इमोशन और सोशल मैसेज
फिल्म में रानी चटर्जी एक बहू की भूमिका (Rani Chatterjee is playing the role of a daughter-in-law) निभा रही हैं, जिसकी आदत है घर की हर बात बाहर बता देना। उनकी चुगली करने की वजह से कई रिश्ते टूट जाते हैं और परिवार बिखर जाते हैं। लेकिन जब किसी की जान पर बन आती है, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है। फिल्म में एक बड़ा सामाजिक संदेश भी छुपा है, जो पूरी फिल्म देखने पर समझ आता है। रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘चुगलखोर बहुरिया का ट्रेलर देखा आप सभी ने? नहीं देखा है तो जल्दी से भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर जाकर देखिए।’
फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख ‘बंटी’ (Ishtiaq Sheikh ‘Bunty’)ने किया है। इसके निर्माता विनय सिंह, अंशुमान सिंह और मधु शर्मा हैं। कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है। फिल्म को अंशुमान सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड्ज मूवीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के गानों को शिब्बू गाजिपुरी, सुरेंद्र मिश्रा, प्यारेलाल यादव और शेखर मधुर ने लिखा है। कोरियोग्राफी प्रसून यादव ने (Choreography is done by Prasun Yadav) की है। फिल्म में रानी चटर्जी के साथ-साथ देव सिंह, ज्योति मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत और प्रीति शुक्ला जैसे कई लोकप्रिय भोजपुरी कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।