Mumbai : इमोशन्स और ड्रामा से भरपूर ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर रिलीज

0
110

मुंबई : (Mumbai) नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan), जो अपनी संवेदनशील और गहराई से जुड़ी कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उनकी नई फिल्म ‘होमबाउंड’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का सफर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म से शुरू हुआ और अब यह भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल (prestigious Cannes Film Festival) में हुआ था, जहां दर्शकों और समीक्षकों ने इसे खड़े होकर सराहा। हैरानी की बात यह है कि फिल्म को लगातार 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद फिल्म ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) में, जहां दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया कि इसे पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड से नवाजा गया।

अब जब निर्माताओं ने फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया है, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। ट्रेलर में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर (Ishaan Khattar, Vishal Jethwa, and Janhvi Kapoor) की दमदार अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग लगातार फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह कहानी भावनाओं के सबसे गहरे हिस्से को छू जाती है। किरदारों की बात करें तो, विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) फिल्म में चंदन कुमार की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने संघर्षों और जटिलताओं के बावजूद बेहद मानवीय और वास्तविक नजर आते हैं। ईशान खट्टर ने मोहम्मद शोएब अली (Ishaan Khattar portrays Mohammad Shoaib Ali) का किरदार निभाया है, जिसका सफर संवेदनशीलता और मजबूती का अनूठा संगम है। वहीं जाह्नवी कपूर फिल्म में सुधा भारती के रूप में नज़र आएंगी, जो कहानी को एक नया आयाम देती हैं और दर्शकों को गहरी भावनाओं से जोड़ती हैं। इनके अलावा हर्षिका परमार भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली हैं, जो फिल्म में और भी परतें जोड़ देती हैं।

फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन (produced by Karan Johar) हाउस ने किया है। फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी वैसा ही जादू चलाएगी, जैसा उसने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर किया है।