Mumbai : अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज

0
17

मुंबई : (Mumbai) अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Amitabh Bachchan’s grandson, Agastya Nanda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से अभिनय की शुरुआत करने के बाद अब वे एक गंभीर और देशभक्ति से भरी कहानी लेकर आ रहे हैं ‘इक्कीस’। यह फिल्म देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के (Param Vir Chakra recipient, Second Lieutenant Arun Khetarpal) जीवन पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर दर्शकों में जोश और गर्व दोनों उमड़ आया है।

वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा’

ट्रेलर को शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने लिखा, “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा! दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं ‘इक्कीस’। भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की एक अनकही सच्ची कहानी, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों (directed by Sriram Raghavan. In theaters December 2025) में।”

ट्रेलर में दिखी वीरता और जज़्बा

करीब दो मिनट लंबे ट्रेलर में अरुण खेत्रपाल के प्रेरणादायक जीवन की झलक दिखाई गई है। सेना में भर्ती से लेकर जंग के मैदान में उनके शौर्यपूर्ण बलिदान तक। शुरुआती दृश्यों में मिलिट्री अकादमी का अनुशासित माहौल नजर आता है, जबकि आगे चलकर युद्ध की तीव्रता और एक युवा सैनिक का जुनून दर्शकों को झकझोर देता है। ‘इक्कीस’ केवल एक वॉर ड्रामा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है, जो एक 21 वर्षीय सैनिक की हिम्मत, देशभक्ति और त्याग को सलाम करती है।