मुंबई : (Mumbai) पालघर लोकसभा चुनाव (Palghar Lok Sabha elections) के लिए प्रचार की गर्मी अब अपने चरम पर है। पांचवे चरण में 20 मई को पालघर में वोटिंग होगी। पीएम मोदी के मिशन 400 को पूरा करने में जुटे पालघर भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने महायुति के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा की जीत के लिए दस दिनों में ही 50 से ज्यादा जनसभाएं की है। राजपूत का दावा है, कि पालघर लोकसभा सीट पर से महायुति के उम्मीदवार सावरा करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत रहे है। पालघर में कमल खिलाने लिए राजपूत शहर से लेकर आदिवासियों के गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों से उनकी समस्याओं को सुन रहे है और उन्हें दूर करने का आश्वाशन दें रहे है।लोगों को मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों को लेकर बताते हुए राजपूत कहते है, कि पीएम मोदी की सरकार ने आम लोगों और देश के विकास में कोई कसर नही छोड़ी है। अब लोगों जिम्मेदारी है,कि वह महायुति के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा को पालघर से जीत दिलाकर दिल्ली भेजें ताकि देश विकास के पथ पर दौड़ता रहे।
पालघर भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने कहा कि लोग अपने सपने और आकांक्षाओं को हक़ीक़त में बदलने के लिए मोदी की गारंटी के साथ है। आदिवासी,गरीब, युवा,अन्नदाता (किसान) डटकर पीएम मोदी के साथ खड़े हुए है।