Mumbai : राजामौली और महेश बाबू की ‘वाराणसी’ का टाइटल अनाउंस, फिल्म संक्रांति 2027 में रिलीज होगी

0
93

मुंबई : (Mumbai) जैसे ही ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट की घोषणा हुई, दर्शकों के बीच भारत की अब तक की सबसे बड़ी सिनेमाई अनाउंसमेंट देखने की उत्सुकता बढ़ गई थी। और आखिरकार, हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City in Hyderabad) में आयोजित इस मेगा इवेंट ने उस इंतजार को सफल साबित कर दिया। शानदार सेट-अप, विशाल भीड़ और धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच दर्शकों ने एक ऐसा शो देखा, जिसे भारतीय मनोरंजन के इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा।

इवेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट थी, एसएस राजामौली के बहुप्रतीक्षित ग्लोबल प्रोजेक्ट का आधिकारिक टाइटल अनाउंसमेंट। महेश बाबू स्टारर इस फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ (Mahesh Babu starrer is titled Varanasi) ‘रखा गया है। इस मौके पर इसका एक छोटा वीडियो (टीजर) भी 130 फीट की भव्य स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, जिसने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। इसी के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आई ‘वाराणसी’ संक्रांति 2027 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इवेंट में पृथ्वीराज सुकुमारन के ‘कुम्भा’ अवतार और प्रियंका चोपड़ा जोनास के दमदार ‘मंदाकिनी’ लुक (Prithviraj Sukumaran’s “Kumbha” avatar and Priyanka Chopra Jonas’s powerful “Mandakini”) का पहला परिचय भी कराया गया। इन खुलासों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी, वीडियो और तस्वीरें कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं, और दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई।

एसएस राजामौली के निर्देशन में आयोजित यह इवेंट महज एक लॉन्च नहीं था, बल्कि एक दृश्यात्मक उत्सव था। अनुमानित 50,000 से ज्यादा फैंस की मौजूदगी ने इसे भारत के सबसे बड़े लाइव फैन इवेंट्स में से एक बना दिया। महेश बाबू के विशाल फैनबेस और राजामौली के विजन ने इस घोषणा को एक पीढ़ी में एक बार देखने वाला पल बना दिया। राजामौली पहले ही भारतीय फिल्मों को वैश्विक पहचान दिला चुके हैं। अब महेश बाबू के साथ उनका यह प्रोजेक्ट ‘वाराणसी’ दर्शकों की उम्मीदों से कहीं बड़ा, भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देने वाला बताया जा रहा है।