मुंबई : (Mumbai) सुपरस्टार कमल हासन (Superstar Kamal Haasan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ (film ‘Thug Life’) 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान के बाद बड़ा विवाद हुआ और फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी। दूसरे राज्यों में रिलीज होने पर फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म की कमाई दूसरे दिन से लगातार गिरती जा रही है। रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को ‘ठग लाइफ’ की कमाई सामने आ गयी है।
‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म के कमाई में की गिरावट आई और इसने 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सैकनीलक की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 4 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपये हो गया है।
‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ-साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन और अभिरामि (Silambarasan, Trisha Krishnan and Abhirami) ने भी अपने शानदार अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है। इस फिल्म की कहानी खुद मणिरत्नम और कमल हासन ने मिलकर लिखी है, और दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर ‘ठग लाइफ’ की सीधी टक्कर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ से हो रही है। दूसरी ओर, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Rajkummar Rao and Vamika Gabbi’s film ‘Bhool Chook Maaf’) भी इसी वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।