हनीमून यात्रा के दाैरान शिलांग में हुई थी पति राजा की हत्या
पति की हत्या के बाद 17 दिन से लापता थी साेनम रघुवंशी
लखनऊ : (Lucknow) मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi, a transport businessman from Indore, Madhya Pradesh) की हनीमून यात्रा के दाैरान मेघालय के शिलांग में हुई हत्या मामले में उसकी लापता पत्नी साेनम काे गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने साेनम काे वनस्टाॅप सेंटर में रखा गया है। स्थानीय पुलिस साेनम काे मेघालय पुलिस काे साैंपने के मेघालय पुलिस का इंतजार कर रही है।
इस मामले में यूपी के कानून एवं व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने साेमवार काे एक बयान जारी कर बताया कि शिलांग में पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (wife Sonam Raghuvanshi) बीती रात गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे से बदहवास स्थिति में मिली है। उन्हाेंने बताया कि उक्त ढाबे से सुबह तीन बजे साेनम ने अपने परिजनाें को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थानीय काशी ढाबा पर मौजूद है। इसके बाद परिजनाें ने मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी जानकारी दी। मध्य प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से सम्पर्क किया। गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police) ने मौके पर पहुंचकर सोनम को हिरासत में लिया और अस्पताल ले जाकर उसक शारीरिक परीक्षण कराया। इसके बाद साेनम काे वन स्टॉप सेंटर भेजा दिया। एडीजी ने बताया कि जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में थी। वह सोनम को लेने के लिए गाजीपुर पहुंची रही है। कानूनी प्रक्रिया के तहत साेमन काे मेघालय पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने कोई भी पूछताछ सोनम से नहीं की है। क्याेंकि यह काम मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) का है।
इसी बीच गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ई रजा (Ghazipur Superintendent of Police E Raja) ने बताया है कि मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना के बाद गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोनम को हिरासम में लिया है। साेनम का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। इस संबंध में जो भी कार्रवाई होगी। वह मेघालय पुलिस करेगी। सोनम को लेने के लिए मेघालय की पुलिस आ रही है।
दरअसल, गाजीपुर पुलिस के मुताबिक इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून यात्रा के बाद मेघालय के शिलांग में हुई हत्या के बाद से पत्नी सोनम रघुवंशी लापता चल रही थी। रविवार रात गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित काशी ढाबे से सोनम ने स्वयं सूचना अपने घरवालाें को दी थी।