Mumbai : थ्रिलर सीरीज ‘स्टॉर्म’ का ऐलान

0
32

मुंबई : (Mumbai) प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ‘स्टॉर्म’ (Storm) की घोषणा कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट के साथ सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी एचआरएक्स फिल्म्स का एक रोमांचक नया सहयोग शुरू हुआ है। सीरीज़ का निर्देशन अजीतपाल सिंह (directed by Ajitpal Singh) कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी अजीतपाल सिंह, फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास (Ajitpal Singh, François Lunel, and Swati Das) ने मिलकर लिखी है।

‘स्टॉर्म’ को ऋतिक रोशन और ईशान रोशन (Hrithik Roshan and Ishaan Roshan) प्रोड्यूस कर रहे हैं, और खास बात यह है कि यह ऋतिक के करियर की पहली ओटीटी सीरीज़ होगी। इस थ्रिलर ड्रामा में शानदार कलाकारों की टोली नजर आएगी, जिसमें पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आज़ाद मुख्य भूमिकाओं में हैं। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज़ का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है, जो रहस्य और भावनाओं से भरी एक गहन कहानी पेश करेगी।

प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी (Gaurav Gandhi) ने कहा, “प्राइम वीडियो का उद्देश्य हमेशा ऐसे कलाकारों और क्रिएटिव लोगों को मंच देना है जो कुछ नया और असरदार करना चाहते हैं। हम ऐसी कहानियां लाना चाहते हैं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों को जोड़ें। ऋतिक रोशन भारतीय सिनेमा के सबसे टैलेंटेड और दूरदर्शी सितारों में से एक हैं। उनके और एचआरएक्स फिल्म्स के साथ काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है। ‘स्टॉर्म’ सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक रोमांचक नए सफर की शुरुआत है, जिससे आगे और भी शानदार प्रोजेक्ट्स सामने आएंगे। इस सीरीज़ को बनाते समय ऋतिक की विज़न और ईशान रोशन की ऊर्जा ने इसे एक नया आयाम दिया है। ‘स्टॉर्म’ में दमदार महिला किरदार और बेहद आकर्षक कहानी है, जो हमें यकीन है कि वैश्विक स्तर पर दर्शकों को पसंद आएगी।”

वहीं ऋतिक रोशन ने कहा, “‘स्टॉर्म’ ने मुझे बतौर प्रोड्यूसर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने का एक शानदार मौका दिया। प्राइम वीडियो हमेशा से मेरी पहली पसंद रहा है क्योंकि यह बेहतरीन कहानियों को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाता है। मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींचा ‘स्टॉर्म’ की सच्चाई और गहराई ने अजीतपाल द्वारा गढ़ी गई इस दुनिया में रोमांच, संवेदना और इंसानी जज़्बातों का अद्भुत मेल है। इस सीरीज़ की कहानी और किरदार इतने मजबूत हैं कि ये भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर दर्शक से जुड़ेंगे। मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग जल्द ही प्राइम वीडियो पर इसे देख सकेंगे।”

जैसे-जैसे ‘स्टॉर्म’ की शूटिंग की तैयारियां आगे बढ़ रही हैं, इससे जुड़ी और जानकारी जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।