मुंबई : (Mumbai) पुणे में गणपति विसर्जन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। इनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। ससून अस्पताल सूत्रों ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानाें से नयन ढोके (27), विशाल बल्लाल (35) और एक 45 वर्षीय अज्ञात को अस्पताल में लाया गया था, लेकिन अस्पताल में जांच के बाद तीनों मृत पाए गए थे। इन तीनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद ही तीनों की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि नयन ढाेके को लक्ष्मी रोड से, विशाल बल्लाल को तिलक रोड से और अज्ञात व्यक्ति को कसबा गणपति मंडल के पास से बेहोशी के हालत में ससून अस्पताल में लाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mumbai : पुणे में गणपति विसर्जन के दिन तीन की मौत
इससे जुडी खबरें