Home crime news Mumbai : वसई में गैस रिसाव से एक ही घर में तीन लोगों की मौत

Mumbai : वसई में गैस रिसाव से एक ही घर में तीन लोगों की मौत

0
Mumbai : वसई में गैस रिसाव से एक ही घर में तीन लोगों की मौत

मुंबई : पालघर जिले में एक बंद मकान में तीन लोगों की लाशें मिली हैं।घटना का खुलासा रविवार दोपहर को हुआ।पुलिस ने प्रारंभिक संभावना जताई है कि इन तीनों की मौत गैस रिसाव के कारण हुई है।वसई के मानिकपुर इलाके के नौपाड़ा में आशा सदन नाम की दो मंजिला इमारत है।रविवार दोपहर को इस बिल्डिंग के एक घर से गैस की गंध आने लगी। तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी,मानिकपुर पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो तीन युवकों की लाशें मिलीं, जिनमें से दो की लाशें हॉल में और एक की लाश किचन में मिली। मृतकों में से एक की पहचान मोहम्मद आजम के रूप में हुई है।मोहम्मद आजम का व्यवसाय फल बेचने का है।सभी मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है।घर में गैस चालू थी। मानिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू माने ने बताया कि तीनों की मौत गैस रिसाव के कारण दम घुटने से हुई होगी।हमने घर का पंचनामा कर लिया है। प्रथम दृष्टया कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है। ऐसा प्रतीत हुआ कि गैस चालू थी।हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गैस जारी रही होगी और इससे दम घुटने से तीनों की मौत हो गई,यह जानकारी मानिकपुर थाने के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी ने दी।मृतकों के परिवारों से संपर्क किया गया है और वे सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे मई में इस बिल्डिंग में किराए पर रहने आए थे।