spot_img

Mumbai : गणपति विसर्जन के जुलूस में ट्रैक्टर के नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत, छह घायल

मुंबई : धुले जिले के चितोड़ गांव में गांव के एकलव्य श्री गणेश मित्र मंडल की ओर से गणपति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में ट्रैक्टर से दबकर तीन छोटे बच्चों की मौत हो गई। धुले तहसील पुलिस स्टेशन की टीम ने तीनों बच्चों के शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार चित्तोड गांव में आज दोपहर एकल्वय श्री गणेश मित्र मंडल में प्रतिस्थापित भगवान गणेश का विसर्जन शुरू किया गया था। जुलूस में भगवान गणेश की प्रतिमा ट्रैक्टर पर रखी गई थी और ट्रैक्टर के आगे बच्चे नाच रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और बच्चों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त था। धुले तहसील पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Mumbai : मुंबई के मलाड और घाटकोपर में आग लगने से हड़कंप, कोई हताहत नहीं

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुंबई शहर के मलाड और घाटकोपर (fires broke out in Malad and Ghatkopar) में मंगलवार को दो जगह आग...

Explore our articles