मुंबई : (Mumbai) फिल्म अभिनेता सलमान खान (film actor Salman Khan) की कार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और उनके बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा का जायजा भी पुलिस ने लिया है।
पुलिस के अनुसार फिल्म अभिनेता सलमान खान (film actor Salman Khan) को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी में दावा किया गया है कि वे अभिनेता के घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे। इस धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर ली है और धमकी देने वाले की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस धमकी भरे मैसेज के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल बांद्रा स्थित सलमान खान के निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुरक्षा की समीक्षा की और सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही सलमान खान को और उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस सुरक्षा के दायरे में रहने का निर्देश दिया गया है।
पिछले साल बिश्नोई गैंग (Bishnoi gang) से जुड़े शूटरों ने सलमान के घर पर गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पिछले दो सालों में यह पांचवीं बार है जब अभिनेता को जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान के पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं पिछले साल, मुंबई पुलिस ने अभिनेता की पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में हत्या की साजिश का भी पर्दाफाश किया था। लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के शूटर कथित तौर पर अभिनेता का पीछा कर रहे थे और फार्महाउस पर पहुंचने पर उन्हें मारने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले का काल ट्रेस कर रही है।