spot_img

Mumbai : चौथे दिन ‘द राजा साब’ की रफ्तार थमी, ‘धुरंधर’ भी पड़ी फीकी

Mumbai: 'The Raja Saab' slows down on day four, 'Dhurandhar' also falters

मुंबई : (Mumbai) साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ (South superstar Prabhas’s horror-comedy film ‘The Raja Saab’) सिनेमाघरों में रिलीज के बाद दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इसका सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर देखने को मिला। जहां वीकेंड पर फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, वहीं कारोबारी दिनों की शुरुआत होते ही इसकी रफ्तार बुरी तरह थम गई। उधर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ (Ranveer Singh’s ‘Dhurandhar’) भी अब बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ती नजर आ रही है और रिलीज के बाद अब तक का सबसे कमजोर कारोबार दर्ज किया है।

चौथे दिन ‘द राजा साब’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को महज 6.6 करोड़ रुपये (earned only ₹6.6 crore) की कमाई की, जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है। फिल्म ने पहले दिन 53.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी, दूसरे दिन इसकी कमाई 26 करोड़ और तीसरे दिन 19.1 करोड़ रुपये रही। तीसरे और चौथे दिन के आंकड़ों में आई भारी गिरावट ने निर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने चार दिनों में कुल 114.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

‘धुरंधर’ की रफ्तार भी हुई सुस्त

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ (Aditya Dhar’s directorial venture ‘Dhurandhar’) की कमाई भी अब धीमी पड़ती दिख रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 39वें दिन यानी छठे सोमवार को सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 807.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि फिल्म का अगला लक्ष्य अब भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होना है। खास बात यह है कि फिल्म के निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा पहले ही कर दी है, जो 19 मार्च को रिलीज होने वाला है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles