spot_img

Mumbai : ओपनिंग के बाद फिसली ‘द राजा साब’, दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट

Mumbai: 'The Raja Saab' falters after opening, sees a massive drop in earnings on the second day

मुंबई : (Mumbai) साउथ सिनेमा के ‘डार्लिंग’ और ग्लोबल स्टार प्रभास (global star Prabhas) की मच-अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत तो की, लेकिन दूसरे दिन के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्ड ओपनिंग लेने वाली इस हॉरर-कॉमेडी से वीकेंड पर बड़ी छलांग की उम्मीद थी, मगर शनिवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई।

दूसरे दिन कमजोर पड़ी रफ्तार

रिलीज के दिन प्रभास (Prabhas) की स्टार पावर का असर साफ नजर आया। सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ी और फिल्म ने भारत में करीब 53 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग ली। हालांकि, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फिल्म की कमाई घटकर 27 करोड़ रुपये पर आ गई। इस तरह दो दिनों में भारत में ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन 90.75 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे दिन करीब 48 प्रतिशत की गिरावट ने मेकर्स की चिंता जरूर बढ़ा दी है।

400 करोड़ के बजट पर टिकी निगाहें

करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म के लिए शुरुआती वीकेंड बेहद अहम माना जा रहा है। पहले दिन की शानदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन की गिरावट से साफ है कि फिल्म को अब लंबी रेस खेलनी होगी। मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ में प्रभास एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसे अपने पूर्वजों की एक रहस्यमयी हवेली विरासत में मिलती है। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन की भूमिका में हैं, जबकि मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल अहम किरदार निभा रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि निर्माताओं ने फिल्म के अंत में इसके सीक्वल ‘द राजा साब: सर्कस 1935’ का भी ऐलान कर दिया है।

उधर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम

वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है। आदित्य धर के निर्देशन (directed by Aditya Dhar) में बनी यह फिल्म रिलीज के 37वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। छठे शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 799.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अब ‘धुरंधर’ महज एक कदम दूर है 800 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से और छठे रविवार को नया इतिहास रचने की पूरी तैयारी में है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles