spot_img
HomeentertainmentMumbai : फिल्म 'बैंड बज गया दूल्हा फंस गया' का भव्य फर्स्ट...

Mumbai : फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का भव्य फर्स्ट लुक आउट

मुंबई : (Mumbai) राकी फिल्म्स एलएलपी बैनर के तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इसमें ससुरा बड़ा पैसा वाला 2 फेम फिल्म अभिनेता अथर्व नाहर दूल्हे के वेश में पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि यह फिल्म समाज और सरोकारों से जुड़ी कहानी पर आधारित होने वाली है।

फिल्म के निर्माता राकेश कुमार सिंह, सह निर्माता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह व सुदामा देवी और निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी हैं। जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी अनाउंस किया जाना है, लेकिन उससे पहले इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने बॉक्स ऑफिस की धड़कनें बढ़ा दी है।

फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ में अथर्व नाहर के साथ आकांक्षा दूबे लीड रोल में हैं। अथर्व नाहर की यह दूसरी फिल्म है, जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित है। फर्स्ट लुक आउट होने के बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी बेहद खास होगी। इसकी कहानी मुझे खूब पसंद आई थी। मैं इस फिल्म में अपना सब प्रतिशत दिया है। फिल्म के सभी कलाकार ने इस फिल्म को जीवंत करने में अपनी पूरी सहभागिता निभाई है। उम्मीद करता हूं कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तब भोजपुरी दर्शकों को पसंद आएगी।

फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी ने कहा कि यह फिल्म समाज और रिश्तो की कहानी है। इसे हमने बिग स्केल पर बनाया है। इस फिल्म में हम सबों ने एक टीम के साथ मिलकर काम किया है ताकि कहानी को हम अच्छी तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सकें। फिल्म के गीत संगीत और संवाद दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। जल्दी हम इस फिल्म का ट्रेलर भी लेकर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ की शूटिंग की यूपी के आजमगढ़ के खूबसूरत लोकेशन में हुई है। फिल्म के लेखक नवीन रघुबीर झा हैं। छायांकन अशोक पांडा, नृत्य अजित गाडे व महेश आचार्य, कला इमरान का है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर