India Ground Report

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकी ‘सितारे जमीन पर’ की उड़ान

मुंबई : (Mumbai) आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Aamir Khan’s film ‘Sitare Zameen Par’) को रिलीज़ हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। 20 जून को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। काजोल की फिल्म ‘मां’ (Kajol’s film ‘Maa’) के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद ‘सितारे जमीन पर’ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 130.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, हालांकि इसका सीधा मुकाबला काजोल की इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘मां’ और विष्णु मांचू की पौराणिक एक्शन फिल्म ‘कन्नप्पा’ से हो रहा है, जो इस समय सिनेमाघरों में चल रही हैं। इसके बावजूद ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी है और यह फिल्म आमिर खान के लिए एक शानदार कमबैक साबित हो रही है।

‘सितारे जमीन पर’ में पहली बार आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा (Aamir Khan and Genelia D’Souza) की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है। फिल्म में जेनेलिया ने आमिर की पत्नी सुनीता की भूमिका निभाई है, जबकि आमिर एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन (basketball coach Gulshan) के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है और इसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित (directed by RS Prasanna) किया है। आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट को अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Exit mobile version