मुंबई : (Mumbai) आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने उनकी बेटी गीता फोगाट का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। इसके बाद दोनों ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (‘Thugs of Hindostan’) में एक बार फिर साथ काम किया। हालांकि, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन फातिमा और आमिर (Fatima and Aamir) की जोड़ी को लेकर चर्चाएं जोरों पर रहीं। इन्हीं चर्चाओं के बीच अफवाहें उड़ने लगीं कि आमिर खान और फातिमा सना शेख के बीच कुछ खास चल रहा है। लोगों ने उम्र के फासले को लेकर भी सवाल उठाए, क्योंकि फातिमा आमिर से करीब 27 साल छोटी हैं।
दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए हमने पहले आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण (Alia Bhatt, Shraddha Kapoor and Deepika Padukone) को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को मना कर दिया। ऐसे में हमें फातिमा को कास्ट करना पड़ा।”
आमिर ने यह भी खुलासा किया कि “डायरेक्टर शुरू में फातिमा को लेने के पक्ष में नहीं थे क्योंकि उन्होंने ‘दंगल’ में मेरी बेटी का रोल निभाया था। अब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में मुझे उनका बॉयफ्रेंड बनना था, जो अजीब लगता। इसलिए अंत में हमने स्क्रिप्ट से हमारे बीच के रोमांटिक सीन हटा दिए।”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं इन सब बातों पर यकीन नहीं करता कि अगर किसी ने पहले पिता-बेटी का रोल निभाया है तो वो फिर से साथ में किसी और किरदार में नहीं दिख सकते। हम एक फिल्म बना रहे हैं, ये रियल लाइफ नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान (Amitabh Bachchan and Waheeda Rehman) ने भी एक फिल्म में मां-बेटे का किरदार निभाया था और फिर किसी दूसरी फिल्म में एक-दूसरे के प्रेमी-प्रेमिका बने थे। दर्शक मूर्ख नहीं हैं कि वो ये न समझ पाएं। अगर हम ऐसा सोचते हैं कि लोग रील और रियल में फर्क नहीं कर सकते, तो हम अपने दर्शकों को कमतर समझ रहे हैं।”
अभिनेता आमिर खान (Actor Aamir Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में आमिर ने दिव्यांग बच्चों के बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिल रही है। आमिर के साथ बच्चों की अदाकारी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले 2022 में रिलीज़ हुई ‘लाल सिंह चड्डा’ की असफलता ने आमिर को काफी निराश कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए उन्होंने एक मजबूत और भावनात्मक वापसी की है।