spot_img

Mumbai : विरार में हत्या कर फरार आरोपित 24 साल बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में गिरफ्तार

मुंबई : (Mumbai) पालघर जिले के विरार में करीब 24 साल पहले हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से गिरफ्तार किया है। इस मामले के दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस घटना की छानबीन वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।

पुलिस उपनिरीक्षक अजीत गीते ने रविवार को बताया कि दिवाकर दोशी, हुरनाल अली सैयद और ओमप्रकाश पर 14 जनवरी, 2001 को विरार में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले मोहर्रम अली मोहम्मद इब्राहिम अली (46) की पेट में चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है। उस समय पुलिस ने हुरनाल अली सैयद ओर ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपित दिवाकर दोशी तभी से फरार था और कानपुर में छिपकर रह रहा था।

अजीत गीते ने बताया कि तकनीकी आधार और गोपनीय जानकारी के आधार पर पता चला कि दिवाकर कानपुर में रिक्शा चलाता है। इसी जानकारी के बाद पुलिस ने कानपुर जाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि उनका हार्डवेयर व्यापारी से रिक्शा पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था, जबकि अन्य दो आरोपितों की व्यापारी के साथ मामूली रंजिश थी। इसी वजह से इन तीनों ने मिलकर व्यापारी की हत्या की थी।

Palwal : पलवल पुलिस ने लूट के आरोपी को दबोचा

पलवल : (Palwal) सीआईए पलवल और होडल थाना पुलिस (CIA Palwal and Hodal police station) के संयुक्त ऑपरेशन में लूट की वारदात काे सुलझाते...

Explore our articles