Mumbai : ठाणे पीडब्लूडी विभाग का लिपिक 10हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
234

मुंबई: (Mumbai) ठाणे के सार्वजनिक निर्माण कार्य आदिवासी इकाई के कनिष्ठ लिपिक 34वर्षीय विशाल देवीदास गौसावी को ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने 5अक्टूबर को ठाणे स्थित सार्वजनिक निर्माण कार्य आदिवासी इकाई के दफ्तर में शिकायत कर्ता से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने शासकीय निर्माण कार्य ठेके पर लिया था ।इस कार्य का पांच लाख 79 हजार रूपए का बिल प्रलंबित था।इस मामले में शिकायत कर्ता ने 4अक्तूबर 2023को सार्वजनिक निर्माण कार्य आदिवासी इकाई के कनिष्ठ लिपिक विशाल गौसावी से संपर्क किया था।

विशाल ने बिल पारित कराने के लिए विभाग के लेखा अधिकारी अनिरुद्ध के नाम से क्रमशः पांच हजार रूपए और दस हजार रूपए सहित कुल 15हजार की राशि भुगतान बिल को स्वीकृत करने के लिए मांगी थी।इस घटना के बाद ठाणे के एंटी करप्सन ब्यूरो को 4अक्तूबर 2023को इसके बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी ।इसी बीच आपसी सहमति के बाद उक्त लिपिक विशाल गोसावी ,बिल पारित कराने के लिए दस हजार रूपए स्वीकार करने तैयार हो गए थे।

कल जब 5अक्टूबर को ठाणे के विभागीय कार्यालय में पी डब्लू डी विभाग आदिवासी इकाई के कनिष्ठ लिपिक विशाल शिकायत कर्ता से दस हजार रूपए की रिश्वत की राशि स्वीकार कर रहे थे ठाणे के ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किए गए।इस मामले में ब्यूरो ने ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया है।यह कार्यवाही ब्यूरो के ठाणे पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल घेराड़ीकर के मार्गदर्शन में की गई।