spot_img

Mumbai : विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज

मुंबई : (Mumbai) गोधरा कांड को लेकर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (‘The Sabarmati Report’) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म 3 मई 2024 को रिलीज हो रही है। गोधरा कांड 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी थी।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजान तथ्यों की एक झलक दिखी है। टीजर में लीड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार कास्ट में दिखाया गया है, जो बेहद प्रभावशाली है। डायलॉग टीजर के विजुअल्स का असर और भी बढ़ता है, जो टीजर के दौरान सुनने मिलते हैं। टीज़र सिर्फ एक झलक है, लेकिन इसने सच्चाई को पेश करने की कोशिश की है।

पहले मेकर्स ने उन लोगों को याद करने के लिए एक वीडियो भी रिलीज किया था, जो गोधरा बर्निंग ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान खो चुके थे। इस वीडियो ने एक इमोशनल माहौल बनाया और सच्चाई को देखने की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन, बालाजी मोशन पिक्चर्स की प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जिसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, रंजन चंदेल ने इसे निर्देशित किया और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।

New Delhi : एचपीसीएल–एडीएनओसी गैस के बीच 10 वर्षीय एलएनजी समझौता

भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मिलेगी मजबूतीनई दिल्ली : (New Delhi) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) (HPCL) ने एडीएनओसी गैस की...

Explore our articles