spot_img

Mumbai : बड़े पर्दे पर फिर लौट रही है ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कंगना रनौत और आर. माधवन ने जब 2015 में फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में साथ (When Bollywood’s popular couple, Kangana Ranaut and R. Madhavan, worked together in the 2015 film “Tanu Weds Manu Returns,”) काम किया था, तब दर्शकों ने इस जोड़ी को खुले दिल से अपनाया था। यह फिल्म 22 मई 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपने मजेदार डायलॉग्स, उम्दा संगीत और बेहतरीन कहानी की वजह से उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था, जिन्होंने इस सीक्वल को भी पहले भाग ‘तनु वेड्स मनु’ (2011) की तरह यादगार बना दिया था।

अब, लगभग दस साल बाद, दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर फिल्ममेकर्स लौट रहे हैं। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज करने का ऐलान हो गया है। फिल्म के चाहने वालों के लिए यह किसी जश्न से कम नहीं है, क्योंकि लंबे समय बाद वे इस फिल्म को फिर से सिनेमाघर की बड़ी स्क्रीन पर देखने का मौका पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सुपरहिट फिल्म 26 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रि-रिलीज की जाएगी। पीवीआर सिनेमा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “प्यार, हंसी और रोलरकोस्टर सवारी एक बार फिर वापस आ (PVR Cinemas confirmed the news on social media, writing, “Love, laughter, and the rollercoaster ride are back.”) गई है।” इस घोषणा के साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

फिल्म की स्टारकास्ट भी इसकी खासियत (The film’s star cast is also a highlight) रही है। कंगना रनौत के डबल रोल, तनु और दत्तो, ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, वहीं आर. माधवन ने मनु के शांत और भावुक किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा फिल्म में जिमी शेरगिल, स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से चार चांद लगाए थे। खासकर दीपक डोबरियाल का किरदार पप्पी आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है।

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ असल में 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल थी। जहां पहली फिल्म ने दर्शकों को एक प्यारी और अलग तरह की प्रेमकहानी दिखाई थी, वहीं दूसरी फिल्म ने उसे और भी मजेदार और ड्रामेटिक बना दिया। यही वजह रही कि यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई बल्कि आज भी इसे हिंदी सिनेमा की बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। अब देखना होगा कि जब यह फिल्म 26 सितंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी तो दर्शक कितनी बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए पहुंचते हैं।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles