
मुंबई : सेंट्रल रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक आलोक सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर सेंट्रल रेलवे के प्रमुखों, अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 16 सितंबर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक पूरे रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिससे रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्यशालाओं, देखभाल डिपो, अस्पतालों आदि में स्वच्छता में सुधार देखने को मिलेगा।
सेंट्रल रेलवे मुख्यालय और सभी मंडलों के रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है और स्वयं, परिवार, पड़ोस, गांव और कार्यस्थल में सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरूकता, प्रतिज्ञा के लिए एक वर्ष में 100 घंटे यानि सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के लिए स्वयंसेवा किया है। पहल करने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए। विभिन्न कार्यालयों, इकाईयों एवं डिपो में श्रमदान एवं वृक्षारोपण गतिविधियों का आयोजन किया गया, प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रति जागरूकता पैदा की गई। गैर सरकारी संगठनों और धर्मार्थ संगठनों के सहयोग से कपड़े के थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता परियोजना को लेकर विभिन्न कार्य शुरू किए गए हैं।