spot_img
HomelatestMumbai : बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के बीच सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेनें

Mumbai : बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के बीच सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेनें

मुंबई : पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्‍या 09053/09054 बांद्रा टर्मिनस–अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09053 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 14 अगस्त, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को अहमदाबाद से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नाडियाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस–जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09038 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को जयपुर से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09053 की बुकिंग शुरू है तथा ट्रेन संख्या 09054 एवं 09037 की बुकिंग 14 अगस्‍त 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्‍तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर