Mumbai : पनवाड़ी’ गाने से धूम मचाने लौटे सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी

0
22

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के युवा सितारे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर (Bollywood’s young stars Varun Dhawan and Janhvi Kapoor) की जोड़ी इस समय दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को 2 अक्टूबर को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, क्योंकि यह फिल्म गांधी जयंती के मौके पर (occasion of Gandhi Jayanti) देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कुछ ही समय पहले फिल्म का पहला गाना ‘बिजुरिया’ (film ‘Bijuria’) लॉन्च किया गया था। इस गाने को युवाओं से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक, हर किसी ने हाथों-हाथ लिया। इसके बोल और म्यूजिक ने दर्शकों के बीच अलग ही धूम मचाई। अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘पनवाड़ी’ जारी कर दिया है। रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। गाने में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों के बीच जबरदस्त डांस सीक्वेंस और एनर्जी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘पनवाड़ी’ गाने को कई लोकप्रिय गायकों की आवाज ने खास बना दिया है। खेसारी लाल यादव, मासूम शर्मा, देव नेगी, प्रीतम और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इन गायकों के अलग-अलग अंदाज ने गाने को बेहद ऊर्जावान और मजेदार बना दिया है।

इस फिल्म में केवल वरुण और जाह्नवी (Varun and Janhvi) ही नहीं, बल्कि सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि ‘पनवाड़ी’ गाने में इस जोड़ी की भी झलक दिखाई गई है, जिसने गाने को और भी रंगीन और मनोरंजक बना दिया है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ने किया है, जो रोमांटिक-ड्रामा और म्यूजिकल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) हैं, जिन्होंने हमेशा की तरह इस प्रोजेक्ट को भव्यता और बड़े पैमाने पर पेश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।