spot_img
Homecrime newsMumbai : ठाणे में चोरी हुए 9लाख के मोबाइल और जेवर बरामद...

Mumbai : ठाणे में चोरी हुए 9लाख के मोबाइल और जेवर बरामद ,4 गिरफ्तार

मुंबई : ठाणे पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच इकाई ने घरों में सेंध लगाकर कीमती मोबाइल और आभूषण चुराने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर 43मोबाइल और जेवर सहित 8लाख 83,हजार 100रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।

ठाणे पुलिस आयुक्त के क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटील ने आज पत्रकारों को बताया कि क्राइम ब्रांच 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटील को सूचना मिली थी कि घरों में सेंध लगाकर मोबाइल फोन और कीमती आभूषण चोरी हो रहे है।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटील के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पोलिस उप निरीक्षक प्रकाश सिरसठ ने 3 मई 2024को भिवंडी निवासी 26वर्षीय राजदूत उर्फ इमरान शेख उर्फ सागर को शील डाय घर से गिरफ्तार 40हजार रूपए के चार मोबाइल फोन बरामद किए थे।

शुरुआती जांच पड़ताल के बाद ही ठाणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी भिवंडी के 25 वर्षीय अख्तर हुसैन गुलाम मुर्तजा खान उर्फ दारा,( यूपी के ही ) पालघर के नालासोपारा निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद आलम मोहम्मद शमाशौद्दीन और नई दिल्ली के भिवंडी निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद नौशाद कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार आरोपी हुसैन गुलाम मुर्तजा ऊर्फ दारा के पास से स्क्रू ड्राइवर प्लास और धारदार चाकू भी मिले थे।इसके बाद पुलिस ने चोरी के मोबाइल और जेवर खरीदने वाले मोहम्मद सरफराज रहमत अली खान उर्फ बब्बू को भी हिरासत में लिया था।इन सभी के पास से पंद्रह ग्राम सोने के जेवर और 6लाख 94 हजार रुपए भी बरामद किए गए ।

इसके बाद पुलिस ने आय फोन 04,, सेमसंग 08,ओप्पो 09 वन प्लस, शाओमी 01,इस तरह की कई प्रसिद्ध 43 मोबाइल तथा 3600रुपए भी बरामद किए थे।

पुलिस ने 15ग्राम सोने के जेवर 43 कीमती मोबाइल स्कूटर सहित आठ लाख 83 जाकर 100 रुपए का सामान बरामद किया है।

इन सभी आरोपियों पर अलग अलग पुलिस स्टेशन में आठ मामले दर्ज हैं ये सभी अभी कल 7जून 2024तक पुलिस हिरासत में हैं ।ठाणे पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटील ने जनता से आव्हान किया है कि चोरी किये गए मोबाइल अधिकतर कम कीमत में भोले भाले लोगों को सस्ते में बैच दिए जाते है | लेकिन जब जब मोबाइल चोर पकड़े जाते हैं ,तब चोरी के सस्ते मोबाइल लेने वाले लोग मुसीबत में आ जाते हैं | इसलिए कभी भी ऐसे लोगों से मोबाइल खरीदने से लोग बचें |

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर