spot_img

Mumbai : घाटकोपर होर्डिंग मामले में राज्य के अतिरिक्त डीजीपी कैसर खालिद निलंबित

मुंबई : घाटकोपर होर्डिंग कांड मामले में राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मानवाधिकार संरक्षण) कैसर खालिद को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि होर्डिंग लगाने वाली कंपनी की अनुमति देने के लिए खालिद की पत्नी के खाते में लाखों रुपये का भुगतान किया गया था। इसलिए कैसर खालिद को निलंबित कर दिया गया है।

खालिद पर स्वीकृत मानदंडों की अनदेखी कर 120 & 140 वर्ग फुट के विशाल होर्डिंग्स की अनुमति देकर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। होर्डिंग को डीजीपी कार्यालय से अनुमति लिए बिना स्वत: मंजूरी दे दी गई। इसमें प्रशासनिक त्रुटियां एवं अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच में पता चला कि एगो प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व निदेशक जान्हवी मराठे ने रेलवे पुलिस को 400 प्रतिशत अधिक मुनाफे का लालच देकर घाटकोपर होर्डिंग का ठेका हासिल किया। कई महत्वपूर्ण पत्र-व्यवहार में मराठों के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज विशेष जांच दल के हाथ लगे हैं। इस कार्यकाल के दौरान एगो द्वारा उनके खाते में 33 लाख 50 हजार रुपये और मर्सिडीज दिये जाने की बात भी सामने आयी है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

बता दें कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles