Wednesday, September 27, 2023
HomeentertainmentMumbai : एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट शो में मची भगदड़, गुस्साए...

Mumbai : एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट शो में मची भगदड़, गुस्साए फैंस

मुंबई : अपने संगीत और गायन से दुनिया भर के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले संगीतकार-गायक एआर रहमान ने विभिन्न भाषाओं में अपने गीतों से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध किया है। उनके गानों में भारतीय संगीत और पश्चिमी संगीत का मिश्रण देखने को मिलता है। उन्होंने ऑस्कर में भी अपना नाम दर्ज कराया है। उनका नाम विश्व के प्रमुख संगीतकारों में शामिल है।

रहमान के लाइव शो जबरदस्त चल रहे हैं। इसी बीच पुणे में एक ऐसे ही लाइव कॉन्सर्ट के दौरान समय सीमा का पालन न करने पर पुलिस ने उन्हें शो के बीच में ही रोक दिया था। अब एक बार फिर रहमान का कॉन्सर्ट किसी विवाद के चलते सुर्खियों में आ गया है। हाल ही में रहमान ने चेन्नई में ‘मरक्कुमा नेनजाम’ नाम से एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था। इस कॉन्सर्ट की खराब प्लानिंग और मैनेजमेंट के चलते कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

यह कॉन्सर्ट हाल ही में चेन्नई के बाहरी इलाके में आयोजित किया गया था और इसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन बेहद ख़राब प्लानिंग की वजह से वहां भगदड़ जैसा मंजर हो गया। रहमान के फैंस ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की। कॉन्सर्ट में अपेक्षा से अधिक लोगों ने भाग लिया, जाहिर तौर पर कई लोग टिकट होने के बावजूद इसमें शामिल नहीं हो पाए।

एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, “2000 रुपये का टिकट खरीदने के बाद भी ऐसी बेकार स्थिति देखने को मिल रही है। बहुत ख़राब योजना और कार्यक्रम, बिना अंदर आये घर वापस जाना पड़ा।” भगदड़ और उसके प्रबंधन को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

हाल ही में कंपनी ‘एसीटीसी इवेंट’ ने इस बारे में खेद जताते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने रहमान और उनके फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी ली। इस ट्वीट को खुद रहमान ने भी शेयर किया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर