spot_img
HomelatestMumbai : कार्तिकी यात्रा को लेकर पंढरपुर के लिए मध्य रेल की...

Mumbai : कार्तिकी यात्रा को लेकर पंढरपुर के लिए मध्य रेल की विशेष गाड़ियां

मुंबई : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कार्तिकी यात्रा के अवसर पर पंढरपुर के लिए विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल के पुणे मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।

पंढरपुर-मिरज-पंढरपुर विशेष: गाड़ी संख्या 01444 मिरज-पंढरपुर विशेष 20, 21, 25 तथा 27 नवंबर को मिरज से 13.10 बजे प्रस्थान कर 17.05 बजे पंढरपुर पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 01443 पंढरपुर- मिरज विशेष 20, 21, 25 तथा 27 नवंबर को पंढरपुर से 09.20 बजे प्रस्थान कर 12.05 बजे मिरज पहुंचेगी। इन गाड़ियों को सांगोला, वसूड, जावले, म्हसोबा डोंगरगाव, जत रोड, ढालगाव, लंगरपेठ, कवठे महाकाल, सलगरे, बेलंकी एवं अरग स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन गाड़ियों में 6 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है।

मिरज-पंढरपुर-मिरज विशेष: गाड़ी संख्या 01445 मिरज-पंढरपूर विशेष 21 से 24 नवंबर तक मिरज से 08.00 बजे रवाना होकर 10.25 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01446 पंढरपुर-मिरज विशेष 21 से 24 नवंबर तक पंढरपुर से 11.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे मिरज पहुंचेगी। इन गाड़ियों को अरग, बेलंकी, सलगारे, कवठे महांकाल, लंगरपेठ, ढालगांव, जत रोड, म्हसोबा डोंगरगांव, जावले वसूड और सांगोला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन गाड़ियों में 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की संरचना की गई है।

मिरज-कुर्डूवाडी-मिरज विशेष: गाड़ी संख्या 01447 मिरज-कुर्डूवाडी विशेष 21 से 24 नवंबर तक मिरज से 16.00 बजे रवाना होकर 20.25 बजे कुर्डूवाडी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01448 मिरज-कुर्डूवाडी विशेष 21 से 24 नवंबर तक कुर्डूवाडी से 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.00 बजे मिरज पहुंचेगी। इन गाड़ियों को मोडलिंब, पंढरपूर, सांगोला, वसूड, जावले, म्हसोबा डोंगरगाव, जत रोड, ढालगाव, लंगरपेठ , कवठे महाकाल, सलगरे, बेलंकी एवं अरग स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन गाड़ियों में 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की संरचना की गई है।

गाड़ी संख्या 01443 और 01444 की बुकिंग 15 नवंबर से शुरू होगी। गाड़ियों के ठहराव एवं समय सारणी की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर