spot_img
Homecinema galiMumbai : सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज को तैयार, दर्शकों के...

Mumbai : सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ रिलीज को तैयार, दर्शकों के लिए 99 रुपये में उपलब्ध होगी

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं। सोनू सूद को ‘गरीबों का मसीहा’ (‘messiah of the poor’) कहा जाता है। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सोनू सूद की आने वाली फिल्म ‘फतेह’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सोनू सूद ने फैंस के लिए खास छूट दी है। फिल्म ‘फतेह’ दर्शकों के लिए 99 रुपये में उपलब्ध होगी।

फिल्म ‘फतेह’ (film ‘Fateh’) के पहले दिन की टिकट 99 रुपये में उपलब्ध होगी। सोनू सूद ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहते हैं, “2020 में, जब संपूर्ण कोविड शुरू हुआ, तो हजारों-लाखों लोग मदद के लिए मेरे पास आना चाहते थे। उनके साथ साइबर धोखाधड़ी होने लगी। उनके बैंक खातों से पैसे निकाले गए। मुझे यह पसंद नहीं आया।” तो मैं सोच रहा था कि आपके लिए बनाई गई यह फिल्म अधिकतम लोगों तक कैसे पहुंचेगी। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। तो आपके और पूरे देश के लिए ‘फतेह’ की टिकट की कीमत 99 रुपये होगी। साथ ही पहले दिन का होने वाला मुनाफा चैरिटी में दान किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर फैंस सोनू के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब हमारी बारी है! यह उन लोगों के सपनों और संघर्षों को सलाम करने का समय है जिन्होंने हर कठिन समय में हमारा साथ दिया है। सोनू सूद के साथ खड़े हों और दिखा दें कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर, आपकी पहल बहुत अच्छी है, हम सभी आपका समर्थन जरूर करेंगे।

फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज में अब कुछ ही समय बचे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है। फिल्म के अब तक दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही धमाकेदार हैं। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक्शन और फाइटिंग के मामले में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को टक्कर देने वाली है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर