Wednesday, September 27, 2023
HomeentertainmentMumbai : शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी का गाना 'नशा' हुआ रिलीज

Mumbai : शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी का गाना ‘नशा’ हुआ रिलीज

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की फिल्म “सुखी” का पहला गाना “नशा” रिलीज हो चुका है। यह गाना एक पार्टी एंथम बनने के लिए बिल्कुल तैयार है। “नशा” को बादशाह और हितेन ने मिलकर कंपोज किया है और आकर्षक गीत के बोल राजा दिलवाला ने लिखे हैं। वहीं बादशाह, चक्षु कोटवाल और अफसाना खान ने इसे अपनी आवाज दी है। गाने में शिल्पा के साथ उनके को-स्टार्स कुशा कपिला और दिलनाज ईरानी भी हैं।

यह गाना शिल्पा के मां के किरदार की भावना को बखूबी दर्शाता है, जो रूटीन लाइफ से ब्रेक लेकर एन्जॉय करना चाहती हैं। नए गाने के साथ, प्रशंसक निश्चित रूप से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी के अलावा कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है और सोनल जोशी के निर्देशन की पहली फिल्म है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर