spot_img
HomeentertainmentMumbai : रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'साड़ी' का सॉन्ग 'आई वांट लव'...

Mumbai : रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘साड़ी’ का सॉन्ग ‘आई वांट लव’ हुआ रिलीज

Mumbai : राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘साड़ी’ के गीत ‘आई वांट लव’ का लिरिकल वीडियो आउट कर दिया गया है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने का संगीत डीएसआर बालाजी ने कम्पोज किया है वहीं गीतकार नितिन रायकवार हैं जिन्होंने आती क्या खंडाला सॉन्ग लिखा था और रामगोपाल वर्मा की कई फिल्मों के गीतकार रहे हैं। इस मधुर गीत की गायक कीर्तना सेश हैं।

आरजीवी आरवी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म साड़ी की टैगलाइन है ‘बहुत अधिक प्यार डरावना हो सकता है।’ कई सच्ची घटनाओं पर आधारित इस साइक्लोजिकल थ्रिलर फ़िल्म के निर्माता रवि वर्मा, निर्देशक गिरि कृष्ण कमल हैं। यह फ़िल्म एक लड़की के लिए एक लड़के के पागलपन भरे जुनून की कहानी है, जो डरावना हो जाता है। सत्या यादव ने उस लड़के की भूमिका निभाई है जो आराध्या देवी अभिनीत एक लड़की को देखता है और उसका पीछा करना शुरू कर देता है और उसकी भावनाएं धीरे-धीरे खतरनाक हो जाती हैं।

फिल्म साड़ी के टीजर को सोशल मीडिया पर बहुत पसन्द किया जा रहा है। इसे कुछ दिनों में मिलियन व्यूज मिल गए हैं। टीजर देखकर रामगोपाल वर्मा स्टाइल के सिनेमा की याद आ जाती है। थ्रिल, डर, ट्विस्ट से भरपूर यह फिल्म नवंबर में 4 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर