spot_img

Mumbai : ‘जटाधारा’ में दमदार लुक में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, पोस्टर आया सामने

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Actress Sonakshi Sinha) पिछली बार फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर (last seen in the film ‘Nikita Roy’)आई थीं, जिसमें उनके अभिनय को सराहना मिली, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब सोनाक्षी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं और इस बार वो साउथ सुपरस्टार सुधीर बाबू के साथ नजर (she will be seen with South superstar Sudhir Babu) आएंगी। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘जटाधारा’ (the film ‘Jatdhara’) में देखने को मिलेगी। हाल ही में फिल्म ‘जटाधारा’ का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें सोनाक्षी और सुधीर की दमदार झलक देखने को मिल रही है।

फिल्म ‘जटाधारा’ के पोस्टर ने फैंस के (poster of the film ‘Jatdhara’) बीच खलबली मचा दी है। पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है, वहीं सुधीर बाबू भी एक जबरदस्त और प्रभावशाली लुक में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म का टीज़र 8 अगस्त, 2025 को रिलीज़ (released on August 8, 2025) होने वाला है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी को इसमें एक सशक्त और बिल्कुल अलग किस्म की भूमिका में देखा जाएगा। ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles