spot_img
HomelatestMumbai : बेटे ने माता- पिता को घर से बाहर निकला

Mumbai : बेटे ने माता- पिता को घर से बाहर निकला

मुंबई : पालघर जिले के विक्रमगढ़ इलाके में एक कुपूत ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाल दिया। बेटे की पिता से रेस्तरां, बार और रिसॉर्ट के प्रबंधन को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल पुलिस बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के स्वामित्व वाले रेस्तरां, बार और रिसॉर्ट के प्रबंधन को लेकर आरोपी बेटे (44) और उसके 75 वर्षीय पिता के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद बेटे ने अपने माता-पिता को विक्रमगढ इलाके में स्थित घर से बाहर निकाल दिया। पिता द्वारा अपने बेटे से कारोबार का लेखा-जोखा मांगे जाने पर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद आरोपी बेटे ने अपने पिता की ओर कुछ चीजें फेंकी और बाद में घर के ताले बदल दिए। बुजुर्ग पिता सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। बुजुर्ग दंपति के बेटे ने जब उन्हे बेघर कर दिया तो डाक्टर बिटिया उनका सहारा बन गई। पीड़ित दंपत्ति फिलहाल अपनी बेटी के पास है। बेटी पेशे से डॉक्टर है। अब बेटी ही माता-पिता की देखभाल कर रही है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दंपति के बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बुजुर्ग दंपति की बेटे की घिनौना कारनामा चर्चाओं में है। लोगों ने आरोपी बेटे पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर