Mumbai : कांदिवली और बोरीवली के बीच री-गर्डरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

0
24

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा कांदिवली और बोरीवली स्टेशनों के बीच पुल संख्‍या 61 की रिगर्डरिंग का कार्य किया जाएगा। इके लिए 26 अप्रैल, 2025 (शनिवार) को 13:00 बजे से 27/28 अप्रैल, 2025 (रविवार/सोमवार) को 00:00 बजे तक 5वीं लाइन, कारशेड लाइन और कांदिवली ट्रैफिक यार्ड लाइन पर 35 घंटे का मेजर ब्लॉक लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान 5वीं लाइन पर चलने वाली उपनगरीय सेवाएं और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें फास्ट लाइनों पर चलाई जाएंगी। साथ ही कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी, जबकि कुछ उपनगरीय सेवाएं निरस्‍त रहेंगी। शनिवार अर्थात 26 अप्रैल, 2025 को लगभग 73 उपनगरीय सेवाएं निरस्‍त रहेंगी, जबकि रविवार अर्थात 27 अप्रैल, 2025 को लगभग 90 उपनगरीय सेवाएं निरस्‍त रहेंगी।

प्रभावित होने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के विवरण के अनुसार, 25 एवं 26 अप्रैल, 2025 की ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वसई रोड एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 27 अप्रैल, 2025 की ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और वसई रोड एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 26 एवं 27 अप्रैल, 2025 की ट्रेन संख्या 19425 बोरीवली-नंदुरबार एक्सप्रेस भायंदर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और भायंदर एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 26 अप्रैल, 2025 की ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वसई रोड एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। इस संबंध में विस्तृत विवरण पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।